आईपीएस विनायक वर्मा को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज 27 अक्टूबर आईपीएस अफसर व विदिशा जिले के पुलिस कप्तान विनायक वर्मा का जन्मदिन है। मूलत: दिल्ली से ताल्लुकात रखने वाले विनायक के पिता मप्र कॉडर के आईएएस अफसर रहे हैं। आपने एलएलबी के साथ ही लंदन से भी पढ़ाई की है।आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच में मप्र कॉडर के अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आप राजधानी के सूखीसेवनिया थाने के प्रभारी रहे हैं। आप सीएसपी ग्वालियर के बाद राज्यपाल के एडीसी रह चुके हैं। आप छिंदवाड़ा स्थित 8 वीं वाहिनी में कमांडेंट भी रहे हैं। वर्तमान में विदिशा जिले के पुलिस कप्तान हैं।