आईपीएस रियाज इकबाल को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज 23 फरवरी आईपीएस रियाज इकबाल का जन्मदिन है। मूलत: केरल के कोल्लम जिले से ताल्लुकात रखने वाले रियाज की शिक्षा बीटैक (आईटी) है। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा 2011 बैच में मप्र कॉडर के अफसर हैं। पुलिस सेवा में आने से पहले आप पांच साल तक आईटी कंपनियों माइक्रो साफ्ट और एक साल विप्रो में कार्यरत थे। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापना राजधानी के रातीबढ़ थाने में रही। आप गोविंदपुरा संभाग के सीएसपी और राजधानी में एडिशनल एसपी जोन टू रहे हैं। आप ग्वालियर स्थित 2 वीं वाहिनी के कमांडेंट भी रहे हैं। बतौर पुलिस कप्तान आप मुरैना, सिंगरोली, पन्ना और सतना जिलों की कमान संभाल चुके हैं। वर्तमान में आप मप्र पुलिस की कार्मिक शाखा में एआईजी के रूप में पदस्थ हैं।