आईपीएस पवन श्रीवास्तव जी को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Share on social media
आज आईपीएस पवन श्रीवास्तव का जन्मदिन है। मूलत: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से ताल्लुक रखने वाले पवन श्रीवास्तव की शिक्षा एमफील है। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापना रीवा जिले में रही। आप बतौर पुलिस कप्तान भोपाल, गुना,इंदौर व झाबुआ जिलों की कमान संभाल चुके हैं। डीआईजी के रूप में आप एटीएस, रीवा और इंदौर पुलिस रेंज में पदस्थ रहे है। आप एपीटीसी इंदौर व एसएएफ इंदौर में आईजी रहे हैं। वर्तमान में आप कान्हासैंया स्थित सीएपीटीसी व बीपीआरएंडडी में एडीजी हैं। आपको 2012 में राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा जा चुका है।