आईपीएस मकरंद देउस्कर को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 27 नवंबर को आईपीएस मकरंद देउस्कर को जन्मदिन है। मूलत: रायपुर के भिलाई शहर से ताल्लुकात रखने वाले मकरंद देउस्कर का गृह जिला भोपाल है। आपकी शिक्षा बीटेक ओर एमए हिस्ट्री है, साथ ही आपने सायबर लॉ में डिप्लोमा किया है। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के मप्र कॉडर के अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापना उज्जैन जिले में रही। बतौर पुलिस कप्तान आप बड़वानी, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर जिलों की कमान संभाल चुके हैं। आप डीआईजी जबलपुर रेंज के बाद लंबे समय तक इंटेलीजेंस में डीआईजी और आईजी रहे हैं। कुछ समय के लिए आपको होशंगाबाद जोन का आईजी भी बनाया गया था। वर्तमान में आप मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विशेष कर्तव्य अधिकारी हैं। सराहनीय सेवाओं के लिए आपको राष्ट्रपति के पुलिस पदक से 2013 में नवाजा जा चुका है।