आईपीएस डाॅ रविंद्र वर्मा को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज 18 अक्टूबर को आईपीएस डॉ रविंद्र वर्मा का जन्मदिन है। मूलत: राजस्थान से ताल्लुकात रखने वाले रविंद्र की इंदौर के एमवीएम मेडिकल कालेज से एमबीबीएस हैं। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा में 2017 बैच के मप्र कॉडर के अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी ट्रेनिंग जबलपुर जिले में रही। आप उज्जैन जिले के माधवनगर संभाग में सीएसपी भी रहे हैं। वर्तमान में आप एसडीओपी बड़नगर उज्जैन में पदस्थ हैं।