आईजी विवेक शर्मा को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
आज 18 अक्टूबर आईपीएस विवेक शर्मा का जन्मदिन है। मूलत: चड़ीगढ़ से ताल्लुकात रखने वाले विवेक शर्मा की शिक्षा बीटैक और एमबीए (फाइनेंस) है। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा में 1998 बैच के मप्र कॉडर के अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापना सीएसपी टीटी नगर और हबीबगंज रही। आप भोपाल में नए शहर के एडिशनल एसपी भी रहे हैं। कमांडेंट के रूप में आप 23 वीं वाहनी भोपाल और 9 वीं वाहिनी रीवा में भी पदस्थ रहे हैं। बतौर पुलिस कप्तान आपने बैतुल, छिंदवाड़ा और गुना जिलों की कमान संभाली है। आप इंटर स्टेट डेप्यूटेशन में गुडगांव में पुलिस कप्तान भी रहे। प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आप आईजी सीआईडी, आईजी एसएएफ ग्वालियर में पदस्थ रहे। मप्र शासन में आप गृह सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। बतौर आईजी आप जबलपुर और इंदौर जोन के पुलिस मुखिया रहे हैं। वर्तमान में आप पुलिस मुख्यालय की प्रशानिक शाखा के आईजी हैं।
मप्र कॉडर के इकलौते आईपीएस
विवेक मप्र काॅडर के पहले और इकलौते आईपीएस अफसर हैं। जिन्हें ट्रेनिंग के दौरान आउट डोर और इंडोर ट्रेनिंग में बेस्ट प्रोबेशनर आईपीएस अफसर बनने का दर्जा प्राप्त है। बतौर सोर्ड ऑफ ऑनर आपको पीएम की रिवाल्वर से नावाजा गया था।