डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज 3 नवंबर को आईपीएस व रतलाम डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना का जन्मदिन है। मूलत: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से ताल्लुकात रखने वाले सुशांत अखिल भारतीय पुलिस सेवा में 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापना एएसपी जबलपुर और एसडीओपी बैहर रही। बतौर पुलिस कप्तान आपने टीकमगढ़, श्यापुर,धार, राजगढ़, शहडोल व रीवा जिलों की कमान संभाली। आप दो बार भोपाल जिले के एसपी हेडक्वाटर रह चुके हैं। डीआईजी पीटीआरआई के बाद आप छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी रहे हैं। वर्तमान में आप डीआईजी रतलाम रेंज हैं।