सीएसपी अनिल त्रिपाठी को mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज 21 फरवरी सीएसपी अनिल त्रिपाठी का जन्मदिन है। मूलत: मप्र के शिवपुरी जिले से ताल्लुकात रखने वाले अनिल त्रिपाठी की शिक्षा बीएससी, एलएलबी है। आप मप्र पुलिस सेवा 1886 बैच के सबइंस्पैक्टर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरूआती पदस्थापना ग्वालियर के जनकगढ़ थाने में रही। आप सबइंस्पैटर और निरीक्षक के रूप में ग्वालियर,गुना, विदिशा, सीहाेर, होशंगाबाद और भोपाल के थानों में पदस्थ रहे। आप होशंगाबाद महिला सेल में डीएसपी, एसडीओपी नसरुल्लागंज, एसडीओपी सोहागपुर, एसडीओपी मिसरोद रह चुके हैं। वर्तमान में आप राजधानी के निशातपुरा संभाग के सीएसपी हैं।