एडिशनल एसपी सीहोर समीर यादव को MP03.in परिवार की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज राज्य पुलिस सेवा के अफसर समीर यादव का जन्मदिन है। मूलत: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ताल्लुकात रखने वाले समीर राज्य पुलिस सेवा 2002 बैच के अफसर हैं। आपकी शिक्षा एमए है, लेखन में रूचि रखने वाले समीर की बतौर प्रशिक्षु अफसर के रूप में शुरुआती पदस्थापना कटनी जिले में रही। इसके बाद आप जबलपुर, नीमच, छतरपुर व भोपाल समेत कई जिलों में सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी रहे। आप भोपाल जिले के एडिशनल एसपी भी रहे हैं। वर्तमान में आपके पास सीहोर जिले के एडिशनल एसपी की कमान हैं। आपको mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की हार्दिक मंगल कामनाएं ।