एडीजी जेल सुधीर शाही का mp03.in परिवार की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज 8 जनवरी आईपीएस सुधीर कुमार शाही का जन्मदिन है। मूलत: दिल्ली से ताल्लुकात रखने वाले सुधीर शाही की शिक्षा बीए, एलएलबी है। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा 1988 बैच में मप्र कॉडर के आईपीएस है। हालांकि आपने 1989 बैच के आईपीएस अफसरों के साथ बेसिक प्रशिक्षण लिया है। आप केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लंबे समय तक रहे हैं। आप मप्र पुलिस की चयन शाखा में डीआईजी और आईजी रह चुके हैं। प्रदेश के चर्चित व्यापंम महाघोटाले की जांच और ताबड़ तोड़ गिरफ्तारियां आपके एसटीएफ में एडीजी के पद पर रहते हुए हुई। वर्तमान में आप जेल एवं सुधारात्मक सेवा में एडीजी के पद पर हैं। सराहनीय सेवाओं और अदम्य साहस के लिए आपकों 2005 व 2014 में राष्ट्रपति के पुलिस पदकों से सम्मानित किया जा चुका है।