आईजी आईपी कुलश्रेष्ट को mp03.in परिवार की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं
Share on social media
आज आईपीएस आईपी कुलश्रेष्ट का जन्मदिन है। मूलत: मप्र के मुरैना से ताल्लुकात रखने वाले आईपी कुलश्रेष्ट की शिक्षा एमएससी, एलएलबी है। आप भारतीय पुलिस सेवा में मप्र कॉडर के 1999 बैच के अफसर हैं। आपकी शुरूआती पदस्थापना ग्वालियर जिले में रही। आप रीवा, पन्ना, कुक्षी,अलीराजपुर,झाबुआ, बीना, सागर और जबलपुर में सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी रहे हैं। एडिशनल एसपी के रूप में आप जबलपुर, भोपाल और मंडला में भी पदस्थ रहे हैं। बतौर पुलिस कप्तान आपने सीहोर, देवास, रायसेन, नीमच जिलों की कमान संभाली है। डीआईजी इंटेलीजेंस के बाद आप उज्जैन और सागर रेंज में डीआईजी रहे। बतौर आईजी आप होमगार्ड, शहडोल जोन में पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में आप मप्र सीआईडी में आईजी हैं। अदम्य साहस और विशेष सेवाओं के लिए आपको 2004 औरी 2006 में राष्ट्रपति के पुलिस पदकों से भी नवाजा जा चुका है।