9 वीं की छात्रा को दोस्त के घर ले जाकर युवक ने किया रेप!

mp03.in संवाददाता भोपाल
पिपलिया पेदें खां में नाबालिग को मोहल्ले में रहने वाला युवक अपने दोस्त के घर ले गया, जहां उसके साथ ज्यादती की। दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी देकर किशोरी को आरोपी ने चुप करा दिया। जिसके बाद आरोपी आए दिन पीड़िता पर दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी, जिसके बाद थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार पिपलिया पेदें खां निवासी 14 वर्षीय किशोरी नवमी कक्षा की छात्रा है। मोहल्ले में अमन विश्वकर्मा रहता है, जिससे उसकी दोस्ती थी। गत 20 अगस्त को अमन ने नाबालिग से कहा वह उसे प्यार करना चाहता है और शादी भी करना चाहता है। इसके बाद वह छात्रा को अपने एक दोस्त के घर लेकर गया। यहां पर उसने सूनेपन का फायदा उठाते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने जब घर वालों व पुलिस को यह बात बताने की धमकी दी तो अमन ने उसे किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। कुछ दिन तक तो वह चुप रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह छात्रा पर फिर से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। परेशान होकर छात्रा ने कल यह बात अपने भाई को बताई तथा थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अमन विश्वकर्मा के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि आज आरोपी को गिरप्तार कर लिया जाएगा।