सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा

Share on social media
mp03 .in संवाददाता भोपाल
नजीराबाद इलाके में बाइक फिसलने से घायल युवक ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर केस डायरी नजीराबाद थाने को जांच के लिए भेज दी है।
नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह के अनुसार मूलता: गुना निवासी विनोद बेरुआ पुत्र जमनालाल बेरुआ (40) फिलहाल भीम नगर झुग्गी बस्ती में रह रहा था। जोकि मजदूरी करता था। 29 जनवरी को नजीराबाद के विवेकानंद स्कूल के सामने बाइक फिसलने के बाद में गिरकर घायल हो गया था। जिसे पहले बैरसिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर चरक में भर्ती करा दिया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई। जहांगीराबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की केस डायरी नजीराबाद थाने को भेज दी है।
कीटनाशक खाकर आत्महत्या
बैरसिया निवासी विक्रम सिंह (25) ने शनिवार रात घर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। विवेचना अधिकारी के अनुसार विक्रम ने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। आज परिजनों के बयानों को दर्ज किया गया जाएगा। फिलहाल बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।