सेल्फी प्वाइंट से कूदे युवक की हुई पहचान

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
रविवार देर रात वीआईपी रोड पर सेल्फी प्वाइंट से बड़े तलाब में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है। मृतक बजरिया का रहने वाला है । हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त बजरिया स्थित चांदबड़ निवासी फरहान पिता स्व. मोहम्मद फरीद (25)के रूप में हुई है।जोकि अविवाहिता था और ऑटो चालक था। रविवार रात साढ़े दस बजे स्कूटर से वीआईपी रोड पर पहुंचा था। स्कूटी सड़क किनारे खड़ी करने के बाद चाभी पैंट की जेब में रखी और बड़े तालाब में छलांग लगा दी थी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद नगर निगम के गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विवेचना अधिकारी ने बताया कि युवक के मोबाइल की जांच कराने के साथ दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जाएगी। खुदकुशी क्यों की, इस संबंध में अभी कोई पता नहीं चल सका है।