mp03.in संवाददाता भोपाल
शाहजहांनाबाद इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर बैरसिया में खेत पर काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वाजयेपी नगर निवासी कृष्णा कुमार पिता राम किशोर पाल (45) इलेक्ट्रानिक की दुकान पर काम करता था। उसने दो शादियां की थी। बीती रात उसका अपने परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे गुस्सा होकर अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और अंदर जाकर फांसी लगा ली। आसपास के लोगों ने कमरे को गेट तोड़ा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुसाइड नहीं मिलने से कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर बैरसिया पुलिस ने बताया कि बदेश पारदी पिता सोदीराम (30) ग्राम कढ़ैयाशाह में रहता था। कल शाम वह अपने खेत पर काम करते समय मोटर चालू कर रहा था। बारिश के चलते गीले तारों पर उसका हाथ लग गया और उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
खजूरी सड़क पुलिस के अनुसार बुधवार रात होटल मूमेंट के सामने अज्ञात वाहन ने 30 वर्षीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया था। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
किराए पर कार लेकर फरार
निशातपुरा इलाके में एक व्यक्ति से उसकी गाड़ी को लेकर पर किराए पर लेकर जालसाज फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अमानत में ख्यातन का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद निवासी बृजमोहन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा (32) की पहचान सुरेंद्र सिंह कुशवाहा नामक व्यक्ति से हुई थी। इस दौरान शातिर जालसाज ने कहा कि वह गाड़ियों को अटैच कराने का काम करता है। उसकी बातों में आकर सुरेंद्र ने कहा कि वह उसकी महिंद्रा वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएन 5040 को अटैच करा दे। बाद में दोनों के बीच अनुबंध हुआ और उसे अपनी गाड़ी दे दी। गाड़ी लेने के बाद आरोपी युवक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। इतना ही नहीं ना तो उसने गाड़ी लौटाई और ना ही किराया दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया।