अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
शनिवार शाम को बालमपुर विदिशा रोड के पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त तो हो गई है, लेकिन आरोपी वाहन का खुलासा नहीं हो सका है।
सूखी सेवानियां पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी कमलेश (35) निजी काम करता है। शनिवार शाम करीब साढ़े 8 बजे वह किसी काम से जा रहा था। बालमपुर घाटी के पास किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात एक बजे उसकी मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। परिजनों को देर रात पुलिस ने सूचना दी, बदहवाश में होने के कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है। परिजनों से पूछताछ में ही पता चल सकेगा, कि वह कहां जा रहा था। वहीं पुलिस वीआईपी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के सहारे आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।