युवक ने फांसी लगाकर जान दी, बीएससी छात्रा की आत्महत्या के बाद युवक पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर माममे की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार नई बस्ती कजलीखेड़ा निवासी राजेश पुत्र दशरथ कामले(23) अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहता था। वह करीब आठ-दस सालों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। परिजन उसका इलाज भी करा रहे थे। बीती रात उसके परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गया। देर रात करीब तीन बजे भाई ने देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे पड़ोसियों की मदद से राजेश को फंदा काट कर नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने किया था सुसाइड
अरेरा हिल्स इलाके में गत दिनों बीएससी की छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक वल्लभ नगर निवासी तनुजा उईके पुत्र दिलीप उईके (21) बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थी। 14 जून को छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच में सामने आया कि पड़ोस में रहने वाला मुकेश सिसौदिया फोन पर परेशान करता था, और आते जाते छेड़छाड़ भी किया करता था। परिजनों ने भी पड़ोसी युवक पर ही आरोप लगाया था। करीब एक महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। साथ ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया।