युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या!

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
अरेरा हिल्स इलाके में शनिवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि शराब पीने का आदी था और पूरे समय शराब के नशे में मोहल्ले मे गदर किया करता था। उसके नशे की आदत से परिजन समेत मोहल्ले के लोग और पुलिस भी परेशान थी। दरअसल, शराब के नशे में गदर मचाने के कारण बार-बार डायल 100 को उसे समझाइश देने पहुंचने पड़ता था।
थाना प्रभारी आरके सिंह के अनुसार नेपाली मोहल्ला निवासी विकास धावरी पिता जीवनलाल धावरी (24) बेरोजगार था। जोकि शराब पीने का आदी हो गया था। सुबह से ही शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करने वाले विकास धावरी से परिजन समेत आसपास के लोग परेशान हो गए थे। वह शराब के नशे में लोगों को परेशान करता था। कल रात करीब पौने नौ बजे नशे में उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी। नजर पड़ते ही परिजन फं दे से उतारकर उसे जय प्रकाश अस्पताल ले गए थे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।