सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद छात्रा पर शादी के लिए दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार

- छात्रा को चार साल से तंग कर रहा था एफबी फ्रेंड, छेडख़ानी दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद बीते चार सालों से शादी के लिए दबाव बनाकर छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालही में पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया है।
टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार 21 वर्षीय पीडि़ता निजी कॉलेज की छात्रा है। उसने आवेदन देते हुए बताया कि लोकेश परते कोलार इलाके का ही रहने वाला है। दोनों के बीच चार साल पहले फोसबुक पर दोस्ती हुई और बातचीत होती थी। बाद में आरोपी उसे शादी के लिए प्रपोज किया। पीडि़ता ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे दोनों के बीच मनमुटाव हुआ एवं पीडि़ता ने आरोपी युवक से बातचीत बंद कर दी। तब से लोकेश उसे मोबाइल पर मैसेज कर धमकाता है। आए दिन अश्लील मैसेज करता है, कहीं भी आते जाते समय उसका पीछा करता है। विरोध करने पर धमकी देता है। आरोपी युवक की हरकतों से तंग पीडि़ता ने बीती रात थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन जांच के बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी युवक की तलाश कर देर रात उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।