नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की बाथरूम में गिरने से मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में नशा मुक्ति केंद्र में शनिवार दोपहर बाथरूम में गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार सर्वधर्म स्थित शुद्धि नशा मुक्ति में नशे की लत छुड़ाने के लिए बिलखिरिया निवासी मनीराम रत्नाकर पुत्र कैलाश रत्नाकर (32) को भर्ती कराया गया था। शनिवार दोपहर रत्नाकर संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होन आए युवक की मौत
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने के लिए भोपाल आए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार मकरोनिया, सागर निवासी नरेश नामदेव पुत्र रामपाल (30) नशे का आदी था। जिसे परिजन एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराने के लिए भोपाल लेकर आए थे।
रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर उसे जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है।