आपे चालक ने वाइनशॉप कर्मचारी पर अड़ीबाजी की, फिर बहन के साथ मिलकर तोड़फोड़
mp03.in संवाददाता.भोपाल
छोला मंदिर इलाके में पहले आपे चालक ने वाइन शॉप के कर्मचारियों पर शराब के लिए अड़ी की, इसके बाद बहन के साथ मिलकर दुकान में शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर डा़ली। पुलिस ने अड़ीबाजी, मारपीट व तोडफ़ोड़ का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौतम नगर पुलिस के अनुसार कृष्ण सूर्यवंशी छोला मंदिर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता है। गुरुवार को आपे चालक बिट्टू अहिरवार वाइन शॉप पर आया। जोकि शराब के नश्शे में था, उसने वाइन शॉप के काउंटर में लात मारी और गाली-गलौज करने लगा। वह दुकान के भीतर बैठे कर्मचारियों से मुफ्त में शराब की अड़ीबाजी करने लगा। कर्मचारियों ने शराब देने से मना कर दिया तो उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
इसी बीच उसकी बहन रचना भी आ गई। भाई-बहन मिलकर दुकान के भीतर घुस गए तथा शराब की बोतलों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। दोनों ने अंगे्रजी शराब के करीब तीस क्वार्टर व तीन बोतले फोड़ दीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंच गई तथा बिट्टू अहिरवार तथा रचना को हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ दुकान में घुसकर अड़ीबाजी करने तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया है।