युवक ने फांसी लगाई, छत से गिरकर घायल महिला ने दम तोड़ा

mp03.in संवाददाता भोपाल
ऐशबाग थाना इलाके में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, बीते दिनों कोलार में छत से गिरकर घायल हुई महिला ने अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार रोशनबाग निवासी अमित कुशवाहा पिता बाबूलाल कुशवाहा (30) प्राइवेट काम करता था। बीते कई दिनों से बेरोजगारी के चलते तनाव में था। गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयान फिलहाल दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
महिला ने दम तोड़ा
पुलिस के अनुसार हिनौतिया आलम निवासी 45 वर्षीय सुनीता बाई सेन पति सुरेश सेन पुताई कार्य करती थी। ललिता नगर स्थित एक मकान में बीती 27 अगस्त को पुताई कर रही थी। इस दौरान वह वृत में थी, काम करते समय अचानक चक्कर आने के बाद में वह एक मंजिल की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान गुरूवार को उसकी अस्पताल में मौत हो गई।