मजदूर की मौत, हत्या या हादसा इसकी जांच शुरू

mp03.in संवाददाता भोपाल
मिसरोद इलाके में एक मजदूर की बुधवार रात संदिग्ध हालत में लाश मिली। मामला हत्या का है या फिर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, यह स्पष्ठ नहीं है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांधी मोहल्ला निवासी सूरज नरवरिया पिता नाथूराम (45) मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। बुधवार रात वृद्धावन ढाबे के पास उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर 108 ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद पुलिस को बताया कि युवक की अस्पताल लाने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी। वहीं खजूरी सडक़ स्थित कशमीरी ढाबे पास अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। उसकी बॉडी पर चोटो के निशान मिले हैं। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।