टीनशेड का काम करते समय मजदूर गिरा मौके पर मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
गोविंदपुरा स्थित भेल कारखाने में पीडीएस कंस्ट्रक्शन के सामने टीनशेड चढाते समय मजदूर करीब बीस फीट की ऊंचाई से गिर गया। हादसे में उसे सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि एक जांघ में भी गहरा घांव लगा था। उसे भेल के पास कस्तूरबा अस्पताल ले जाया गया,
लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गांव बख्तानपुरा्र हरिद्वार निवासी तालिब पिता ताइमोर (24) ए सेक्टर गोविंदपुरा में रहता था। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने एक अन्य साथी मजूदर के साथ पीडीएस कंस्ट्रक्शन के सामने टीनशेड लगा रहा था। तालिब और साथी मजदूर टीनशेड चढ़ा रहे थे, तभी बैलेंस बिगड़ने से तालिब नीचे गिर गया। सिर के बल नीचे गिरने से उसके सिर में पीछे की तरफ गहरी चोट लगी थी। इसके अलावा बांए पैर की जांघ में गहरा गड्ढा हो गया था। साथी मजदूर उसे कस्तूरबा अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया।