खुद को आग लगाने वाली महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा

mp03.in संवाददाता भोपाल
गांधी नगर इलाके में दो दिन पहले खूद पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगाने वाली महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में रविवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि शिवाजी वार्ड निवासी चंदा बाधवानी पति सेवकराम (50) ग्रहणी थी। उनके पति सेवकराम आपे चालक हैं। परिवार में दो बेटे व एक बेटी भी है। दो दिन पहले सुबह करीब 6 बजे सेवकराम आपे लेकर काम पर निकल गए थे। दोनों बेटे व बेटी अपने काम में व्यस्त थे तथा चंदा बाधवानी किचिन में काम कर रही थी। इसी दौरान चंदा ने किचिन में काम करते समय ही मिट्टी का तेल उड़ेल कर खुद को आग लगा ली। बेटों ने पहले आग को बुझाने की कोशिश की तथा अपने पिता को सूचना दे दी। सेवकराम घर वापस आए तथा चंदा को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। एक दिन तक चले इलाज के बाद कल सुबह चंदा बाधवानी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारजनों के गमजदा होने के कारण उनके बयान भी नहीं हो पाए हैं।