क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर महिला को चपत लगाई

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
अयोध्या नगर इलाके में क्रेडिट कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन लगाकर क्रेडिट कार्ड बंद कराने की रिक्वेस्ट करने वाली एक गृहणी को जालसाज ने 19999 रुपए की चपत लगा दी। सायबर क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद जीरो पर मामला दर्ज कर असल कायमी के लिए डायरी अयोध्या नगर थाने को भेज दी है।आयोध्या नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार एफ सेक्टर अयोध्या नगर निवासी गीता शर्मा पति अशोक शर्मा (42) परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास एक बैंक का क्रेडिट कार्ड था। क्रेडिट कार्ड उन्हें बंद कराना था। कार्ड बंद कराने के लिए उन्होंने क्रेडिट कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर ऑनलाइन तलाशा था। कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन लगाने के बाद उन्होंने रिक्वेस्ट भेजी थी, हालांकि फोन पर बात नहीं हो सकी थी। एक दिन बाद महिला के मोबाइल नंबर पर फोन आया कि आपको क्रेडिट कार्ड बंद कराना है। महिला ने कहा कि हो कार्ड को बंद कराना है। इसके बाद जालसाज ने कहा कि आपके मोबाइल में एक ओटीपी नंबर आया होगा, ओटीपी नंबर बताइए ताकि हमें कंफर्म हो जाए कि कार्ड को वास्तविक धारक ही बंद कराना चाह रहा है। ऐसे में महिला ने अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को बता दिया। ओटीपी नंबर बताते ही महिला के बैंक खाते से 19999 रुपए की जालसाजों ने खरीदी कर दी।