दवा बनाने खंडहर के पास जंगली पौधा ढूंढ रही महिला से छेड़छाड़

mp03.in संवाददाता भोपाल
पेट दर्द की देशी दवा बनाने के लिए खंडहर मकानों के समीप जंगली पौधे की तलाश कर रही महिला को अकेला पाकर परिचित युवक ने अश्लील छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने ज्यादती के इरादे से महिला को खंडहर में जबरिया ले जाने का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता के साथ मौजूद बच्चे ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार विकास नगर निवासी 35 वर्षीय पीड़िता के पेट में तकलीफ थी, किसी ने सलाह दी कि एक जंगली पौधे की मदद से दवा बनाकर पीने से फायदा होगा। पीड़िता दवा बनाने के मकसद से उक्त पौधे की तलाश में रविवार दोपहर को पड़ोस के एक बच्चे को लेकर भेल के खंडहरों के आस पास पहुंची। जहां महिला जंगली पौधा तलाश रही थी। जहां सुनसान में पूर्व परिचित रंजीत वानखेड़े मिल गया। जिसने महिला को अकेला देख उसका हाथ पकड़ लिया। आरोपी महिला से अश्लील हरकतें करते हुए उसे जबरिया खंडहर में ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को चांटा मार दिया। यह सब देखकर महिला के साथ गए बच्चे ने शोर मचाना शुरु कर दिया। जिससे आरोपी युवक घबराकर फरार हो गया। बाद में पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि आरोपी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़
ईंटखेड़ी पुलिस के अनुसार न्यू चौकसे नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग रविवार दोपहर डेढ़ बजे घर में अकेली थी। इसी बीच अमन यादव उसके घर में घुस आया। जोकि उसके साथ में अश्लील हरकत की। पीडि़ता ने शोर मचाया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच पीडि़ता की मां घर में आ गई जिससे घबराकर युवक मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।