पेट दर्द की दवा समझकर जहरीली दवा पीने से युवती की मौत !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
सोमवार की सुबह बैरसिया इलाके में रहने वाली युवती ने पेट दर्द की दवा समझकर घर में रखी जहरीली दवा खा ली, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में लेजाकर भर्ती कराया। जहां से उसे हमीदिया अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जहां मंगलवार रात युवती की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
टीआई कैलाश नारायण भारद्वाज के अनुसार मंजू जाटव पिता याल सिंह जाटव (18) घर में रहती थी और घरेलू काम काज करती थी। उसके पिता की गांव में छोटी सी खेती है, इसी के साथ वह मजदूरी कार्य करते हैं। सोमवार की सुबह परिजनों ने मंजू को घर के एक कमरे में बेहोशी की हालत में मुह से फैंन आता देख अस्पताल पहुंचाया था। जहां से उसे हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार की रात युवती की मौत हो गई। सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सके। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं जांच अधिकारी साहब सिंह इबने का कहना है कि मृतका को पेट में दर्द रहता था। जिससे निजात पाने वह कुछ दवाईयों का सेवन करती थी। सोमवार को भी पेट दर्द के बाद उसने दवाईयों के साथ रखी कोई जहरीली दवा खा ली। इससे वह कुछ देर बेहोश रही, अस्पताल में होश मेें आने के बाद उसने स्वयं यह जानकारी परिजनों को दी थी। हालांकि मामले की तमाम एंगल पर जांच की जा रही है।