अजान व्यक्ति का मिस्ड कॉल आने पर पत्नी और बेटे को बेरहमी से पीटा

Share on social media
– आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
पत्नी के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का मिस्डकाल आने से नाराज गांधी मेडिकल कॉलेज के एक वाहन चालक ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने बीच बचाव करने आए 4 साल के मासूम बेटे को भी बेरहमी से बेल्ट से पीटा। गंभीर हालत में महिला बच्चों के साथ मायके पहुंची और जीरो पर पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया। घटना स्थल दूसरे थाना इलाके का होने के चलते पुलिस ने डायरी चूनाभट्टी थाने को भेज दी। यहां असल कायमी कर पुलिस विवेचना शुरू कर दी है।
चूनाभट्टी थाना पुलिस के अनुसार फारेस्ट कालोनी निवासी पुरषोत्तम शर्मा पिता फूलचंद शर्मा (40) गांधी मेडिकल कॉलेज में वाहन चालक है। दस साल पहले उसकी शादी बमौरी निवासी शैलजा शर्मा के साथ हुई है, दंपत्ति के दो बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार 9 सितंबर को रात नौ बजे के करीब पुरुषोत्तम ड्यूटी से लौटा था, इसी बीच शैलेजा के फोन पर किसी अनजान व्यक्ति का मिस्डकाल आ गया। मैं अनजान नंबर होने पर फोन रिसीव नहीं किया। पुरषोत्तम ने पत्नी को फोन चेक किया और बेल्ड उतारकर मारपीट करते हुए आरोप लगाने लगा कि मेरी अनुपस्थिति में तुम्हारे फोन पर किस-किस का फोन आता है। विरोध करने पर पति ने बेल्ट से इतना पीटा कि पत्नी बेहोश हो गई। इसके बाद पुरषोत्तम ने चार साल के बेटे के साथ भी पति ने मारपीट की थी। इसके बाद मैं पीड़िता अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई और वहां प्रताडऩा व किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला जर्द कराया। पुलिस ने बताया कि केस डायरी मिलने के बाद कायम की गई है। पीडि़ता अभी मायके में हैं, उसके बयान लिए जाएंगे। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।