विश्वहिंदू परिषद कथित कार्यकर्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरक्षक से की मारपीट!

Share on social media
– कार तेज चलाने पर समझा रहे थे पुलिसकर्मी
mp03.in संवाददाता भोपाल
सोमवार शाम को ललरिया चेकिंग प्वाइंट से तेज रफ्तार कार लेकर निकले विश्वहिंदू परिषद के कथित कार्यकर्ता और उसके साथियों ने डेढ़ किमी आगे रोकने पर आरक्षक से मारपीट कर दी। उक्त तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े लोगों के इतने करीब से निकल रही थी कि लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे। बैरसिया पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कार (एमपी-04-सीए-4500)में अजीत, रविदांगी और प्रशांत भट्ट सवार थे। तीनों भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों कार से ग्राम बवचिया में किसी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। ललरिया चेकिंग प्वाइंट के पास सड़क किनारे खड़े लोगों के करीब से तेज रफ्तार कार निकाली। कार के पीछे एक एएसआई और प्रधान आरक्षक गश्त में थे। स्थानीय लोगों ने बताया आगे जा रही तेज रफ्तार कर की टक्कर से एक मासूम बच्चा हादसे का शिकार होते-होते बचा। इसके बाद पुलिस ने आगे देखा कि उक्त कार जा रही है। पुलिस टीम ने जब कार से साइड मांगी तो युवक साइड देने को तैयार नहीं हुए। करीब डेढ़ किलामीटर दूर एक मोड़ पर कार से आगे निकली पुलिस टीम ने जब उन्हें कार निर्धारित गति में चलाने की बात कही तो उलझने लगे। इस बीच युवकों ने एएसआई के साथ खड़े आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।