सूखी रेलवे पटरी के पास अज्ञात युवक की ट्रेन कटिंग से मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
शहर के सूखी सेवानियां थाना इलाके में शनिवार सुबह करीब 8 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
सूखी सेवानियां पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे खबर मिली थी कि सूखी भदभदा रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र करीब 45 वर्ष होना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है अब उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।