रद्दी के बाक्स में छुपाए जेवरात अज्ञात चोर ले गए, नौकरानी संदेह के दायरें में
mp03.in संवाददाता भोपाल
शहर से बाहर जाते वक्त रसोई में रद्दी के बाक्स में छुपाए जेवरात अज्ञात चोर उडे़। इस मामले में पीड़ित को घरेलू नौकरानी पर संदेह है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार भूमिका रेसीडेंसी निवासी विकास पटौदी एक मीडिया हाउस में काम करते हैं। बीती 8 मार्च को वह अपने परिवार के साथ उदयपुर गए थे। इस दौरान उन्होंने चोरों से जेवरात को बचाने के लिए उसे रद्दी के बॉक्स में छिपा दिया था। जेवरातों की कीमत करीब 2.50 लाख रुपए होना बताई जा रही थी। जहां वह कुछ दिन बाद अपने घर लौटकर आए गए थे, लेकिन बॉक्स से जेवरात निकालना भूल गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी ने रद्दी का बॉक्स साफ करने के लिए अपनी नौकरानी रानी को दे दिया था। कल जब उन्हें जेवरात की याद आई तो बॉक्स को लेकर अपनी पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि वह तो उन्होंने नौकरानी को दिया था। जब नौकरानी से पूछताछ तो उसने बताया कि उसे जेवर के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उसने जेवर चोरी करने की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायती आवेदन देकर अपनी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस का कहना है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।