अज्ञात बदमाशों ने चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक हवलदार को पत्थर मारकर घायल किया!

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
लालघाटी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक हवलदार को अज्ञात बदमाशों ने सिर पर पत्थर मारकर लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार गोपाल प्रसाद यातायात पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार शाम करीब छह बजे वह लालघाटी चौराहे पर ब्रिज के नीचे ड्यूटी पर तैनात थे। तभी उनके सिर पर आकर पत्थर गिरा और उनके सिर से खून निकलने लगा। इसके बाद उनके साथ तैनात पुलिसकर्मी इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही बाद में थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति पर पथराव करने का मामला दर्ज कराया। अभी तक पुलिस ने आरोपी की पहचान नहीं की है। पुलिस का अनुमान है कि ब्रिज के ऊपर काम के दौरान पत्थर गिर गया होगा। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी तरह का निर्णय नहीं लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।