अज्ञात बदमाशों ने पार्किग में खड़ी दो बाइकों को आग लगाई

mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर इलाके में स्थित नया बसेरा मल्टी में सोमवार देर रात बदमाशों ने परिसर में खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि घटना को स्थानीय दो गुटों में लंबे समय से चल रहे वर्चस्व के विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बीडीए मल्टी निवासी मनु लाला सिंह और हरीश तंवर सोमवार रात अपनी अपनी गाड़ियां परिसर में खड़ी कर घर चले गए थे। देर रात में पड़ोसियों ने बताया कि किसी बदमाश ने उनकी गाड़ियों में आग लगा दी है। आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थी। अब आग किस व्यक्ति ने लगाई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि लंबे समय से कमला नगर क्षेत्र में गाड़ियों में आग लगाने का सिलसिला चल रहा है। हालांकि पूर्व में कुछ बदमाश पकड़े भी जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।