बेरोजगारी से तंग ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में शराब के नशे में ड्रायवर ने बेरोजगारी से तंग आकर रविवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई चंद्रकात पटेल के अनुसार बैरागढ़ चीचली निवासी 30 वर्षीय सुमित विश्वकर्मा ड्रायवरी करता था। बीते 15 दिन पहले उसकी नौकरी चली गई थी। जिसके बाद वह नौकरी की तलाश में परेशान रह रहा था। रविवार रात सुमित शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। जहां अपने कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।