शराब के नशे में घर लोटकर बेरोजगार युवक ने आधी रात को फांसी लगाई

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
शराब के नशे में घर लौटकर युवक ने आधी रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि निशातपुरा इलाके में बीमारी से परेशान होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
खजूरी सड़क पुलिस के अनुसार ग्राम बकानिया निवासी 32 वर्षीय राजू यादव पिता गंगाराम यादव कोई स्थायी काम नहीं करता था। पिछले कुछ महीनों से उसकी शराब की लत बढ़ गई थी। शराब के लिए पैसे न होने पर वह घर वालों, रिश्तदारों तथा गांव वालों से पैसे ले लेता था। उसकी इस आदत के कारण घर वाले परेशान थे। सोमवार रात भी वह शराब पीकर ही घर आया था। घर आने के बाद खाना खाकर सो गया था। रात में तीन बजे उसने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
बीमारी से तंग युवक ने लगाया मौत को गले
निशातपुरा पुलिस के अनुसार त्रिवेणी नगर निवासी 35 वर्षीय राजेश चौधरी त्रिवेणी अविवाहित था। लंबे समय से वह बीमारी से परेशान था। सोमवार रात में वह कमरे में सभी लोगों के साथ सोया था। रात में बहन की नींद खुली तो राजेश कमरे में नहीं था। वह बाजू वाले कमरे में देखने के लिए गई तो वहां पर राजेश फांसी के फन्दे पर लटका मिला। इसी थानांतर्गत पुलिस ने एक युवक का शव भी बरामद किया है। उसकी शिना त नहीं हो पाई है।