सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के विवाद पर चाचा ने बेटों के साथ मिलकर भतीजे को सिर पर फर्सी मारी

mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरसिया थाना इलाके में घर के सामने की सड़क की ऊंचाई को लेकर चाचा-भतीजे में जमकर विवाद हो गया। चाचा ने अपने बेटों के साथ मिलकर भतीजे के सिर पर फर्सी मार दी। पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर चाचा और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार संतोष मीणा ग्राम मुड़ला चट्टान का रहने वाला है। उसके चाचा हाकम सिंह पास में अलग घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। दोनों पक्षों में कुछ जमीनी विवाद चल रहा है। संतोष मीणा के मकान के सामने से आरसीसी सड़क निकली है। लेकिन उसके चाचा हाकम सिंह सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का प्रयास का रहे थे। संतोष ने चाचा को मना किसा कि अगर सड़क की ऊंचाई अधिक बढ़ाई गई तो सड़क का पानी उसके घर में घुसेगा। लेकिन हाकम सिंह ने बात नहीं मानी। इसी बात को लेकर कल संतोष ने जब विरोध किया तो उसके चाचा हाकम सिंह ने राहुल और शेरा सिंह मीणा के साथ मिलकर उसके सिर में फर्सी मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।