सड़क हादसों में दो युवकों की मौत!

mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ इलाके में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कामय मर मामलोें की जांच शुरू कर दी है। एसआई कोमल राय के मुताबिक ग्राम बरखेड़ा नाथू निवासी रमेश पुत्र बप्पा जाटव(35)मेहनत-मजदूरी करता था। इन दिनों वह खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के मुगालिया छाप स्थित ससुराल में रह रहा था। सोमवार रात करीब नौ बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। तभी नाथू बरखेड़ा के पास नील नदी(नाला) की पुलिया से टकरा गया। जिससे उसे गंभीर चोट आई थी। हादसे की सूचना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कुछ घंटे बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान-
एएसआई संतोष टेकाम ने बताया कि ग्राम टीलाखेड़ी खजूरी सड़क निवासी दीपक बालमीकी पुत्र गुड्डूलाल(22) प्राइवेट काम करता था। मंगलवार रात वह बाइक से घर लौट रहा था। तभी सिकंदराबाद रोड पर किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर आज सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखवा दिया है। जहां पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।