दो साल पहले आत्महत्या करने वाली किशोरी से हुई थी ज्यादती, अब मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता.भोपाल
दो साल पहले बैरसिया इलाके में एक किशोरी ने ज्यादती के बाद घर में जहर खाकर आत्महत्या की थी। इसका खुलासा अब फॉरेंसिक रिपोर्ट में होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी ने 29 नवंबर 2018 को अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत होने की बात सामने आई थी। दो साल बाद उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके साथ ज्यादती की गई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि मौत से पहले पीड़िता ने ज्यादती की बात किसी को नहीं बताई थी। ऐसे में पुलिस उलझती हुई नजर आ रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।