एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने सब्जी खरीदने निकली विवाहिता का पर्स लूटा
mp03.in संवाददाता भोपाल।
कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित जैन नगर कॉलोनी में गत दिनों एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने सब्जी खरीदने निकली विवाहिता का पर्स लूट लिया। जिसमें एक हजार की नकदी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज रखे थे। महिला ने बीती रात पति के साथ थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
आरोपियों ने अन्य वारदातों का खुलासा किया है। उनसे पूछताछ जारी है।पुलिस के अनुसार प्रिया अग्रवाल पिता अंशुल अग्रवाल (26) निवासी जैन नगर कॉलोनी गृहणी हैं। उनके पति प्रायवेट नौकरी करते हैं। बीती 15 जुलाई की शाम को महिला घर से सब्जी लेने निकली थीं। तभी एक्टिवा सवार दो युवकों ने उनके हाथ में मौजूद पर्स को झपट लिया और फरार हो गए।
पर्स में एक हजार की नकदी और अन्य दस्तावेज रखे थे। सूत्रों की माने तो घटना के बाद में पीडि़ता को शिकायती आवेदन लेकर चलता कर दिया गया था। आरोपियों ने अन्य वारदातों को अंजाम दिया। जिसके बाद उनके सीसीटीवी फुटैज पुलिस के हाथ लगे।
फुटैज के आधार पर पुलिस ने मल्टी बाचपेयी नगर से दो संदेहियों को हिरासत में लिया। सूत्रों का दावा है कि बदमाशों ने अब तक तीन लूट की वारदातों का खुलासा कर दिया है। अन्य वारदातों के संबंध में पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। लॉक डान में रोजगार छिनने के बाद आरोपियों ने लूट-पाट की वारदातें शुरु की हैं। बदमाशों का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
पेड़ पर चढ़कर खेल रही मासूम को लगा करंट कटारा हिल्स पुलिस ने बताया कि सुमिता पारदी पिता असमान पारदी (15 ) बराई कटारा में रहती थी। कल सुबह वह अम्रपाली मार्केट में लगे पेड़ पर चढ़कर खेल रही थी। तभी उसे बिजली का करंट लग गया था। उसे गंभीर अवस्था में परिजन एम्स लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।