बीएचएमआरसी में दो मेल नर्स से महिला सफाईकर्मी से की छेड़छाड़

mp03.in संवाददाता भोपाल
बीएमएचआरसी (भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) के दो मेल नर्स कर्मियों ने एक सफाईकर्मी महिला से छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय महिला बीएचएमआरसी में साफ-सफाई का काम करती है। 6 मई को वह अस्पताल में काम कर रही थी, तभी मेल नर्स जूनिस और एलेक्स ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो वह जाने से मारने की धमकी देने लगे। जब महिला ने कोई एक्शन नहीं लिया तो आरोपी उसे आए दिन परेशान करने लगे। करतूतों से परेशान होकर सोमवार को थाने पहुंच पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं की है।
युवती से छेड़छाड़
हनुमानगंज इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ पकंज नामक युवक ने छेड़छाड़ कर दी और फरार हो गया। इतना ही नहीं वह फोन पर पीड़िता कॉल कर परेशान करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।