तस्कर से ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में सोमवार रात पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर से करीब ढाई सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोलार इलाके से विनोद दुबे (28) को ढाई सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ दबोचा है। जब्त गांजे की कीमत तीन हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गांजे को फुटकर में बेचने का काम करता है। पुलिस पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा किससे लाता था और किन लोगों को खपाता था।