सस्ते मोबाइल का झांसा देकर ठगी की वारदातें करने वाले दो जालसाज दिल्ली से गिरफ्तार
mp03.in संवाददाता भोपाल
सस्ती दरों में ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल देने का झांसा देकर सैंकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को काेलार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। रौचक पहलू यह है कि गिरफ्तार आरोपियों ने अबतक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, उन्हें खुद याद नहीं है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
टीआई सुधीर अरजरिया के अनुसार राजहर्ष कालोनी निवासी कुबेर निमाडे को फोन आया कि ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल सस्ते दामों पर दे रहे हैं, लेकिन रकम पहले मिलने पर मोबाइल कोरियर दिया जाएगा। सस्ते फोन के लालच में आकर उसने मोबाइल फोन बुक कर दिया । जिसके बाद कुछ दिनों बाद कुबेर के घर पर मोबाइल की डिलेवरी आई। पोस्टमेन को 4500 का भुगतान करने के बाद जब अपना कोरियर खोलकर देखा तो उसमें पत्थर और कागज रखे हुए थे। कुबैर ने बकायदा इसका वीडियो भी बनाया। उसने जब पोस्टमेन से पैसे वापस मांगे तो उसने कहा कि उसका काम डिलेवरी करना है, वह कंपनी से संपर्क करे। कुबैर ने तत्काल इसकी रिपोर्ट कोलार थाने में की। पुलिस ने फोन नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि नंबर दिल्ली में चल रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और दो दिन तक डेरा डाले रही। जहां पुलिस ने उसी मोबाइल नंबर पर फोन बुक किया, लेकिन जैसे ही उसके पास कोरियर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अनाम हैदर और जाफर खान बताए। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, और दिल्ली से उन्होंने बीकॉक की पढ़ाई की है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें यह याद नहीं है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कह रही है।