एटीएम कार्ड बदलकर दो जालसाजों ने महिला को लगाई 40 हजार रूपए की चपत

mp03.in संवाददाता भोपाल
अशोका गार्डन पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर एक महिला के खाते से 40 हजार रूपए हड़पने वाले दो जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन निवासी बिंदिया यादव (52) गत तीन सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे पंथ नगर स्थित एटीएम पर रुपये निकालने पहुंची थी। पांच हजार रुपये निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फ ंस गया। उस दौरान युवक उनके पीछे खड़े हुए थे। उन्होंने युवकों को हटने का बोला, लेकिन वह हट नहीं रहे थे। मशीन में कार्ड फ ंसने के बाद युवकों ने मदद करते हुए उनका कार्ड निकालकर दे दिया तो वह घर चली गई। कुछ देर बाद पता चला कि चार बार में उनके एकाउंट से चालीस हजार रुपये निकल गए। उन्होंने अपना कार्ड चैक किया तो वह बदला जा चुका था। बैंक स्टेटमेंट निकालने के बाद बिंदिया ने इसकी शिकायत अशोका गार्डन पुलिस से की थी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है।