जमीन का सौदा कर सीआई ग्रुप के संचालक से दो करोड़ की जालसाजी

मालवीय नगर निवासी रमेश बच्चानी के खिलाफ धोखाधड़ी दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
राजधानी ल के कारोबारी व सीआई कार शोरूम और सीआई ग्रुप के मालिक राकेश मलिक से जमीन का सौदा करने के नाम पर जालसाज ने 2 करोड़ 11 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और अपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एमपी नगर थाना प्रभारी सूर्यकांत अवस्थी ने बताया कि राकेश मलिक पिता स्व. जगपुरोहित मलिक (57) ई-4 अरेरा कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। उनका एमपी नगर में सीआई ऑटो मोटर्स नाम से एमपी नगर जोन-1 में कारोबार है। शहर में उनके कई कार शोरूम के साथ बिल्डर का भी कार्य करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि मालवीय नगर निवासी रमेश बच्चानी उनके परिचत हैं। रमेश बच्चानी ने उन्हें अशोका गार्डन क्षेत्र से सटी गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया था। फरियादी ने जमीन देखने के बाद दो करोड़ ग्यारह लाख रुपए आरोपी को जमीन के बदले दे दिए थे।
सीआई ग्रुप के संचालक से दो करोड़ की ठगी
मामला अप्रैल 2019 का है। फरियादी ने नगदी व चेक के माध्यम से आरोपी को पैसे दिए थे। कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री कराने का भरोसा दिया था, लेकिन उसने बाद में रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया। फरियादी ने कई महीनों तक आरोपी का इस बात के लिए इंतजार करते रहे कि रजिस्ट्री करा देगा, लेकिन जब आरोपी ने न तो पैसे लौटाए और न ही जमीन की रजिस्ट्री कराई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस अधिकारियों द्वारा लंबी जांच के बाद एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और अपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।