सरेराह दंपति की कार रोकने का प्रयास, गाड़ी पर पत्थराव किया

mp03.in संवाददाता भोपाल
ईदगाह हिल्स इलाके में मंगलवार रात को चार अज्ञात युवकों ने कार सवार को रोकने का प्रयास किया, न रूकने पर आरोपियों ने कार पर पथराव कर दिए। हालांकि पथराव में किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट रोड निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद आजिब पुत्र ऐजाज अली सॉफ्टवेयर की प्रोग्रामिंग का काम करते हैं। एक फरवरी की रात को वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार से मुलाकात करने के बाद में देर रात घर लौट रहे थे।
तभी बाचपेयी नगर में मल्टी के सामने उन्हें कुछ युवक दिखाई दिए। आरोपियों ने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। फरियादी ने कार की स्पीड तेज कर दी तो बदमाशों ने कार पर पथ्राव कर गाड़ी रुकवानी चाही। हालांकि आजिब वहां से निकलने में कामयाब हो गए। हालांकि पथराव में उन्हें व कार में सवार उनकी पत्नी को चोट नहीं आई है। रात ज्यादा होने पर दंपत्ति घर चले गए। बुधवार बुधवार सुबह उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।