पति और सास से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी !

mp03.in संवाददाता भोपाल
अवधपुरी इलाके में सास और पति की प्रताड़नाओं से तंग एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक एमआईजी-36 बीडीए कॉलोनी निवासी संगीता शर्मा पति दीपक शर्मा (26) ने 28 नवंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के परिजनों ने अपने बयानों में बताया था कि शादी के बाद से महिला का पति दीपक शर्मा और सास सरोज शर्मा दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर मारपीट किया करते थे। यह बात उसने अपने मायके पक्ष के लोगों को भी बताई थी। परिजनों के बयान और पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति और सास पर मामला दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस का कहना है जल्द ही मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।