अज्ञात कारणों से परेशान आटो चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी

mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक ऑटो चालक ने अज्ञात कारणों से तंग आकर सोमवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर जांच शुरु कर दी है। शव को पाेस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार जवाहर चौक बस्ती निवासी सोनू अहिरवार पिता स्वर्गीय भैया लाल अहिरवार (34) प्राइवेट काम करता था, जोकि कभी कभी ऑटो भी चलता था। परिवार में चार भाइयों में वह मझंला था। 2 दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके चली गई थी। मृतक के भाइयों का कहना है की वह सभी काम पर गए थे। सोमवार शाम घर पहुंचे तो पता चला सोनू ने फांसी लगा ली है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।