सीआईएसएफ के जवान को ट्राले ने रौंदा, अस्पताल में मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
भेल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान को तीन दिन पहले तेज रफ्तार ट्राले ने रौंदा डाला था। गंभीर रूप से घायल जवान ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्राले को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक हादसे के बाद फरार हो गया था।
गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार मूलत: महाराष्ट्र निवासी 36 वर्षीय आमनेर रवि काशी पिता हनुमंतराव सीआईएसएफ में आरक्षक था और भेल की सुरक्षा में तैनात था। उसकी पत्नी भी सीआईएसएफ में आरक्षक हैं और भोपाल में पदस्थ हैं। आमनेर रविकाशी बीमार चल रहे थे। 19 सितंबर की देर शाम वे कस्तूरबा अस्पताल में इलाज कराने गए थे। वहां से लौटते वक्त एक ट्राले ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में कमर के नीचे दोनों पैर पूरी तरह से खराब हो गए थे। कस्तूरबा में इलाज के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात एक बजे मौत हो गई। विवेचना अधिकारी ने बताया कि ट्राला जब्त कर जांच की जा रही है।