सरकारी स्कूल के बाथरूम में चौथी की छात्रा से ज्यादती की कोशिश

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोहेफिजा इलाके में सरकारी स्कूल के बाथरूम में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ दरिंदगी की कोशिश की गई। स्कूल परिसर में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने छात्रा के गुप्तांगों से छेडख़ानी की। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस पीडि़त नाबालिग है इसलिए पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि 8 साल की मासूम लालघाटी इलाके के एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा है। स्कूल में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला परिवार के साथ स्कूल परिसर में रहती है। कल दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रा स्कूल के पीछे बाथरूम करने के लिए गई थी। इसी दौरान उक्त महिला का पति वहां पर आ गया। उसने मासूम को अकेला पाकर उसे पकड़ लिया तथा छेडख़ानी करने लगा। उसने मासूम के गुप्तांगों को टच किया तथा कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया, ऐसे आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद स्कूल के स्टॉफ ने छात्रा के परिजनों को बुलाकर पूुरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। चूंकि पीडि़त नाबालिग है तथा उसके गुप्तांंगों के साथ छेडख़ानी की गई है इसलिए पुलिस आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। देर शाम उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।